राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के खिलाफ सख्त चूरू पुलिस...उठाया ये कदम

सोशल मीडिया पर अफवाहों से बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने खाका तैयारी कर ली है. पुलिस मुख्यालय के एक आदेश के बाद चूरू पुलिस की सोशल मीडिया विंग को एक्टिव किया गया है.

Churu police, चूरू पुलिस

By

Published : Aug 25, 2019, 9:33 PM IST

चूरू. सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर पुलिस पर सख्त हो गई है. ऐसे में पहले तो पुलिस काउंटर करेगी. फिर अफवाह फैलाने वाले को सलाखों के पीछे करेगी. यह खबर ऐसे लोगों के लिए है. जो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था को खतरा पैदा कर देते हैं. फेक न्यूज से भ्रम की स्थिति पैदा करने और तनाव बढ़ाने वालों के खिलाफ अब चूरू पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के खिलाफ सख्त चूरू पुलिस

पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश

चूरू पुलिस अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना केवल ऐसी खबरों को काउंटर करने के लिए बल्कि शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में भी करेगी. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने इस संबंध में जिले के सभी थानों को आदेश जारी किए हैं. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद पुलिस की सोशल मीडिया विंग को न केवल एक्टिव किया है.

पढ़ें- बांसवाड़ा : बच्चा चोर गिरोह की खबर कोरी अफवाह...पुलिस ने बताई ये बात

साथ ही एसपी ने बताया कि सभी थानों को आदेश जारी किए जा रहे हैं कि फेक न्यूज और अफवाहों का काउंटर किया जाए और यदि ऐसी फेक न्यूज से किसी तरह दंगा या उपद्रव भड़कता है. या किसी तरह का अपराध सामने आता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाए. यहीं वजह है कि अब राजस्थान पुलिस ने झूठी खबरों का काउंटर करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details