राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की नई पहल, शुरू किया 'मेरा चूरू-मेरा फर्ज' अभियान, लोगों से की स्ट्रीट वॉरियर्स बनने की अपील

चूरू पुलिस ने 'मेरा चूरू-मेरा फर्ज' नाम से एक अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में एसपी ने ये भी कहा कि स्ट्रीट वॉरियर्स के रूप में लोग अपनी-अपनी गली की जिम्मेदारी लें.

Mera Churu-Mera Ferz, चूरू पुलिस की पहल
चूरू पुलिस ने शुरू किया 'मेरा चूरु-मेरा फर्ज' अभियान

By

Published : Apr 12, 2020, 5:38 PM IST

चूरू.कोविड-19 नाम की इस वैश्विक महामारी ने देश और विदेश में आतंक मचा रखा है. इसकी वजस से ही पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान चूरू पुलिस ने नई पहल की है. चूरू पुलिस ने 'मेरा चूरू-मेरा फर्ज' नाम से एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ ही जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना है.

इसके लिए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो के जरिए उन्होंने चूरूवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. इसमें उन्होंने कहा है कि चूरू ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हमेशा ये साबित किया है कि यहां के लोगों की मानवीय संवेदनाएं हमेशा ऊपर रही है. आज भी यही जज्बा दिखाने की जरूरत है.

चूरू पुलिस की नई पहल, शुरू किया 'मेरा चूरू-मेरा फर्ज' अभियान

पढ़ें:क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक वार्ड के लोग ये सुनिश्चित करें कि उनकी गली-मोहल्ले और आस-पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मनुष्य के साथ-साथ बेसहारा पशु पक्षियों का भी ख्याल रखें. छतों पर चुग्गा और परिंडे रखें. अगर ऐसा करेंगे तो इस वैश्विक महामारी के आने पर उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालातों पर हम जरूर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

एसपी ने कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर योद्धा बनकर रणभूमि में कदम रखने की जरूरत है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. ऐसे में लोग भी अपना फर्ज निभाए और इस दिशा में आगे आए. अपने मोहल्ले के कोरोना वॉरियर्स बने. लोगों से समझाइश करें कि वो घरों से बाहर नहीं निकले. स्ट्रीट वॉरियर्स के रूप में लोग अपनी-अपनी गली की जिम्मेदारी लें. इस अभियान का उद्देश्य यही है कि स्ट्रीट वॉरियर्स घर से नहीं निकलने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गली में कोई भूखा नहीं सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details