चूरू.जिला पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए देह व्यापार (Prostitution) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में आबकारी थाना के प्रहराधिकारी रणवीर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस प्रहराधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद भी उसका पहचान छिपाती रही.
पढ़ें- चूरू: 10 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप, 2 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज
सीओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में सदर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अग्रेसन नगर में रेड मारी. पुलिस ने मामले में एक महिला दलाल सहित बंगाल और मुंबई के ठाणे निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया है. सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद शनिवार को बोगस ग्राहक को 500 रुपए देकर भेजा गया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
आबकारी विभाग का अधिकारी निकला अय्याश जानकारी के अनुसार सदर थानांगतर्गत इलाके में जिस जगह सीओ सिटी ने छापा मार इस जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है वहां यह धंधा वर्षों से चल रहा था. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि चूरू में साल 2016 में पीटा एक्ट की कार्रवाई हुई थी और 5 वर्ष बीत जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
शनिवार को हुई अग्रेसन नगर कॉलोनी में इस कार्रवाई में जिन दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक बंगाल की और एक मुंबई की ठाणे की युवती है. जानकारी के अनुसार दलाल महिला कोलकाता, मुंबई सहित कई राज्यों से इस धंधे के लिए लड़कियां बुलाती है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.