चूरू. पुलिस ने 8 जुलाई को हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि आर्मी की तैयारी कर रहे गांव रामदेवरा के 22 वर्षीय युवक की हत्या की वजह सातड़ा गांव की विवाहिता से अवैध सम्बंध थे.
पढ़ें: करौलीः तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, इनमें दो बच्चियां भी शामिल
एसपी ने बताया कि विवाहिता के पति दीपचंद जांगिड़ को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता लगने पर उसने अपने पिता और पांच दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने विवाहिता से फोन करवाकर पहले युवक को रामवतार को अपने प्लान के तहत गांव सातड़ा में अपने घर बुलाया और फिर उसे रस्सी से बांधकर 3 घंटे तक बेरहमी से पीटा. रामवतार की मौत हो गई तो आरोपियों उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया.
मृतक रामावतार का अपने गांव की ममता जांगिड़ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच ममता की शादी गांव सातड़ा के दीपचंद जांगिड़ के साथ हो गई. शादी के बाद भी रामावतार और ममता के बीच अफेयर जारी रहा. जब पत्नी के अवैध सम्बंधों का पति को पता लगा तो उसने युवक को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान को अंजाम दिया.
ब्लाइंड मर्डर की इस पूरी वारदात का खुलासा करने में सीओ सिटी ममता सारस्वत की अहम भूमिका रही. पुलिस ने मामले में अब तक विवाहिता ममता जांगिड़, सुभाष न्यौल और हत्या की वारदात में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है. वहीं विवाहिता का पति दीपक उर्फ दीपचंद जांगिड़, ससुर बुधराम और तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.