चूरू. जिला पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल टीम ने जयपुर से कुख्यात बदमाश रामस्वरूप जाट और कुलदीप बाजिया को गिरफ्तार किया है. दोनों ही बदमाश पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों पर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
चूरू पुलिस की गिरफ्त में आए 2 कुख्यात इनामी बदमाश...रामस्वरूप जाट और कुलदीप बाजिया कई वर्षों से चल रहे थे फरार - स्पेशल टीम
चूरू पुलिस की स्पेशल टीम ने दो कुख्यात बदमाशों रामस्वरूप जाट और कुलदीप बाजिया को जयपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे. दोनों बदमाशों पर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि चूरू सदर थाना अधिकारी रामनारायण के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई थी. जिसने दोनों कुख्यात इनामी अपराधियों को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया की रामस्वरूप जाट बीकानेर संभाग के 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रामस्वरूप जाट 2017 को चूरू में हुए हिस्ट्रीशीटर महेंद्र गोदारा हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है. साथ ही शराब ठेकेदार कमल रामसरा पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी भी है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर चूरू जिले सहित झुंझुनूं के भी कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.