राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : मनरेगा कार्य में लाखों का घोटाला, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर लगे आरोप

चूरु में मनरेगा कार्य में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने लाखों का घोटाला किया. जिसके बाद इनके खिलाफ राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.

मनरेगा कार्य में लाखों का घोटाला

By

Published : Apr 5, 2019, 2:44 PM IST

चूरू.यहां मनरेगा कार्य में लाखों का घोटाला होने की बात सामने आई है. बिना निर्माण सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने लाखों रुपए हड़प लिए है, कुंड निर्माण और केटल शेड कार्य में घोटाले का आरोप इन पर लगे है. जिसके चलते राजगढ़ थाने में दोनों पर एफआईआर दर्ज हुई है , जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से घोटाले की शिकायत की थी. यह मामला राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोठ्या का है. गांव के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर बिना निर्माण कार्य करवाए और पुराने कार्य को नया कार्य दिखाकर घोटाला करने का आरोप लगा है. जिला प्रशासन की ओर से संबंधित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई वसूली,और एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है.

मनरेगा कार्य में लाखों का घोटाला, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने लाखों रुपए हड़पे

महिला सरपंच बबीता और ग्राम विकास अधिकारी नारायण सिंह के खिलाफ राजगढ़ थाने में मामला भी दर्ज हुआ है. ग्राम पंचायत गोट्या बड़ी के ग्रामीणों ने गत दिनों जिला कलेक्टर संदेश नायक से जन सुनवाई के दौरान सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत की थी. मामले की जांच राजगढ़ विकास अधिकारी को दी गई थी जिसमें पाया गया कि गांव के जगदीश के खेत में स्वीकृत निजी कुंड कार्य करवाया ही नहीं गया. जबकि 1 लाख 63 हजार 656 रूपय निर्माण कार्य के उठा लिए. इसी तरह गांव श्योपुरा के नागरमल के नोहरे में कैटल शेड कुंड पुराना निर्मित होने के बावजूद दो लाख 58 हजार 523 रुपए का भुगतान करना पाया गया. इसी तरह श्यापुरा के सुखबीर सिंह के नोहरे में कैटल शेड और कुंड पुराना निर्मित होने के बावजूद 1 लाख 65 हजार 223 रुपए का भुगतान होना पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details