चूरू. राजस्थान के चूरू में मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इनकी हरकतों से परेशान एक नाबालिग छात्रा को स्कूल जाना भी छोड़ना पड़ा है. छात्रा के गांव का ही एक युवक उसे स्कूल जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान करता है. इसके चलते 15 वर्षीय नाबालिग ने घर से निकलना और स्कूल जाना बंद कर दिया है. परिजनों और पीड़िता की रिपोर्ट पर सदर थाने में आईपीसी, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी अनुसार, सदर थाना अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 4 अक्टूबर को बाइक लेकर वह नाबालिग के भाई के साथ राणासर से बिसाऊ जा रहा था. इसी दौरान राणासर में पंचायत के सामने आरोपी व दो अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोका. इसके बाद आरोपी व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक अपशब्द कहे.