चूरू.सोनोग्राफी सेंटरों में होने वाली गड़बड़ी को कैसे रोका जाएगा. क्योंकि जिनकी जिम्मेदारी इन सेंटरों पर होने वाली गड़बड़ी को रोकना है उन्हें यही नहीं पता की अगर किसी सोनोग्राफी सेंटर संचालक ने मशीन में कोई गड़बड़ी कर रखी है या नहीं और अगर कर भी रखी है तो उसका कैसे पता लगाया जाए. इसका पता पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर को ही नहीं. इसका खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब चूरू जिला कलेक्टर पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर और CMHO और डिप्टी सीएमएचओ को साथ ले शहर के सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण करने निकले.
चूरू कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर को लगाई फटकार, निरीक्षण में नहीं दे पाए जवाब - सोनोग्राफी मशीन
चूरू जिला कलेक्टर पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर और CMHO और डिप्टी सीएमएचओ को साथ ले शहर के सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण करने निकले. इस दौरान जब कलेक्ट ने पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर से सोनोग्राफी मशीन में गड़बड़ी से रिलेटेड सवाल पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाया तो कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकारा.
शहर के नई सड़क स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर पर जिला कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर से पूछ लिया कि अगर कोई मशीन का स्थान परिवर्तन कर गड़बड़ी करता है तो इसका पता कैसे लगाया जाएगा तो पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर के पास जिला कलेक्टर के इस सवाल का जवाब नहीं मिला. उसके बाद मौके पर मौजूद सीएमएचओ और डिप्टी सीएमएचओ ने बात को संभाला और कहा विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है.
डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने मॉनिटरिंग करने की बात कही, लेकिन कलेक्टर अधिकारियों की बात से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा आप कभी जांच करने आते हो या औपचारिकताएं पूरी कर चले जाते हो. करीब 1 घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रिकॉर्ड रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.