चूरू. लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुए सोमवार को चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक मतदान करने पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका हरजुले के साथ मतदान किया. शहर के केंद्रीय विद्यालय में बूथ संख्या 168 पर कतार में लगकर जिला कलेक्टर और उनकी पत्नी ने मतदान किया. मतदान के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैंने मेरे वोट के अधिकार का प्रयोग किया है. और जो लोग अभी तक घरों से नहीं निकले है और मतदान नहीं किया है, वे घरों से निकलें और मतदान करें. कलेक्टर सन्देश नायक ने कहा कि भीषण गर्मी होते हुए भी चूरू के मतदाता वोट देने घरों से बाहर निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. धीमी गति से हो रहे मतदान पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सोमवार को जिले में शादियां ज्यादा है, इसके चलते भी मतदान पर कुछ असर देखा जा रहा है.
चूरू कलेक्टर पत्नी संग पहुंचे वोट देने, कहा- सावे के बीच भी लोग वोट देने पहुंचे, उम्मीद है बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
लोकतंत्र के महापर्व में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक भी अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत की.
जिला कलेक्टर से जब सवाल किया गया कि क्या पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ेगा तो इस पर उन्होंने कहा कि शादियों और सावे के बीच भी लोग वोट देने पहुंच रहे है और अभी तक की हुई वोटिंग से तो लग रहा है कि इस बार पिछले चुनाव के मतदान प्रतिशत से ज्यादा मतदान होगा. जिला कलेक्टर संदेश नायक की पत्नी ने कहा मैंने फ्यूचर के इंडिया को देखते हुए मतदान किया है. ताकि आने वाले समय में हमारा देश ज्यादा अच्छा हो, ज्यादा विकास हो, आज इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है.