राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू भाजपा ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर बैठक की - bjp attack on gehlot government

चूरू भाजपा ने आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर बैठक की. बैठक में जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हम कांग्रेस सरकार की विफलता और केंद्र सरकार द्वारा जो जन कल्याण के कार्य किए गए हैं, उन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे.

churu bjp latest news,  panchayat election in churu
चूरू में पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 30, 2020, 9:40 PM IST

चूरू.27 नवंबर को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. दोनों ही दल प्रधान और जिला प्रमुख की सीट पर नजरें जमाएं बैठे हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही अपनी पार्टी का प्रधान और जिला प्रमुख बनने का दावा कर रहे हैं, कार्यकर्ताओ के साथ आगामी चुनाव की रणनीति बनाने की इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा ने दादू भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया.

चूरू भाजपा की बैठक

पढे़ं:गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हम कांग्रेस सरकार की विफलता और केंद्र सरकार द्वारा जो जन कल्याण के कार्य किए गए हैं, उन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी बिजली के बिलों को लेकर, किसानों की समस्या को लेकर त्रस्त है. जनता कांग्रेस के नेताओं का इंतजार कर रही है. कांग्रेस ने जनता से थोथे वादे किए. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जनता को छला.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मोदी जी का नाम लेकर उनका काम लेकर स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा, वोट मांगेगा और प्रधान और जिला प्रमुख भाजपा का बनेगा. बैठक में संभाग चुनाव प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला चुनाव प्रभारी कैलाश मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, खेमाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ता को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details