राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SHO विष्णुदत्त सुसाइड केस : CBI ने तेज की जांच, पैटर्न लॉक खुला तो सामने आ सकते हैं कई राज... - सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस

चूरू के सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत मामले में जांच तेज कर दी गई है. मामले में आगे कार्रवाई के लिए अब उनके फोन की मदद ली जाएगी. साइबर एक्सपर्ट की मदद से थानाधिकारी के फोन का पैटर्न लॉक खोला जाएगा. इस मामले में कार्रवाई के लिए सर्किट हाउस में 29 जून को सीबीआई की टीम चूरू पहुंची थी.

churu news, rajasthan news, hindi news
सीबीआई ने विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के मामले की जांच तेज की

By

Published : Jul 6, 2020, 2:44 PM IST

चूरू. प्रदेश के बहुचर्चित सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले में सीबीआई टीम की जांच आठवें दिन भी जारी रही. चूरू के सर्किट हाउस में 29 जून की रात से सीबीआई अधिकारियों ने यहां डेरा डाल रखा है. इसी के चलते टीम ने सर्किट हाउस में अस्थाई दफ्तर भी बना रखा है. सीबीआई की टीम केस से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है.

विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच तेज

सीबीआई एसपी डीएम शर्मा भी अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर एक दिन पहले दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. चूरू में सीबीआई एएसपी की अगुवाई में सीबीआई अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, टीम की ओर से थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मोबाइल फोन का पैटर्न लॉक खुलने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके लिए टीम साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है. माना जा रहा है कि थाना अधिकारी के मोबाइल फोन का अगर पैटर्न लॉक खुलता है तो उसमें टीम को मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.

बता दें कि अभी तक टीम केस से जुड़े कई अहम दस्तावेजों की स्टडी कर चुकी है. थानाधिकारी के नजदीकी पुलिसकर्मियों के बयान भी टीम दर्ज कर चुकी है. आगामी दिनों में टीम सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया से भी मामले को लेकर पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की टीम अभी तक एफएसएल टीम के साथ थानाधिकारी विश्नोई के सरकारी क्वार्टर पर सुसाइड सीन भी रीक्रिएट कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 20 हजार के पार, 459 की अबतक मौत

सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने लगाई थी फांसी...

बता दें कि मई महीने की 23 तारीख को सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव उनके सरकारी क्वार्टर पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था. थानाधिकारी की मौत के बाद सादुलपुर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी हुआ और मामले की जांच को लेकर सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चला. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मंजूरी दी और फिर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details