राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Churu : अनियंत्रित होकर कार पलटी, 1 व्यक्ति की मौत, 7 घायल

चूरू जिले के सुजानगढ़ में शादी में जा रही कार अनियंत्रित होकर (Car overturns in Churu) पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए.

Road Accident in Churu
जिला अस्पताल चूरू

By

Published : Feb 9, 2022, 11:09 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).निकटवर्ती कस्बे छापर के नजदीक आबसर-हरासर के बीच कार पलटने से (Car overturns in Churu) एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर सभी लोग शादी में शामिल होने खुड़ी जा रहे थे. निकटवर्ती कस्बे छापर के नजदीक आबसर-हरासर के बीच कार (Road Accident in Churu) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ओंकार की मृत्यु हो गई. जबकि विनोद, दिनेश, अमित, मंगतू, दशरथ, नितिन और डूंगरमल घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Jhalawar : झालावाड़ में कार और ट्रक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत

घायलों को राजकीय बगडिया उप जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया. विनोद और दिनेश की गंभीरावस्था को देखते हुए दोनों को रेफर किया गया है. वहीं मृतक ओंकार के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसका गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details