सुजानगढ़ (चूरू).निकटवर्ती कस्बे छापर के नजदीक आबसर-हरासर के बीच कार पलटने से (Car overturns in Churu) एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर सभी लोग शादी में शामिल होने खुड़ी जा रहे थे. निकटवर्ती कस्बे छापर के नजदीक आबसर-हरासर के बीच कार (Road Accident in Churu) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ओंकार की मृत्यु हो गई. जबकि विनोद, दिनेश, अमित, मंगतू, दशरथ, नितिन और डूंगरमल घायल हो गए.