राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, आयु सीमा में छूट और मार्च माह में भर्ती करवाने की मांग

जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने झुंझुनू सेना भर्ती मुख्यालय में भर्ती के आयोजन करवाने की और आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

army recruitment in jhunjhunu,  army recruitment
चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 10:32 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने झुंझुनू सेना भर्ती मुख्यालय में भर्ती के आयोजन करवाने की और आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा हर वर्ष भर्ती मुख्यालय पर सेना भर्ती का आयोजन कर सेना भर्ती की जाती है. लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष देरी से सेना भर्ती का आयोजन किया गया.

पढ़ें:Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में लगभग सभी मुख्यालयों पर सेना भर्ती रैली का आयोजन हो गया है पर झुंझुनू सेना भर्ती मुख्यालय पर सेना रैली भर्ती का आयोजन निरस्त कर दिया गया है. अभ्यार्थियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा झुंझुनू सेना भर्ती मुख्यालय पर सैनिक रैली भर्ती का आयोजन मार्च माह में करवाया जाए और कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देरी से होने वाली इस भर्ती के आयोजन में योग्य अभ्यार्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाए.

चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वह पिछले तीन वर्ष से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और भर्ती निरस्त होने पर उन्हें सिवाय निराशा के उनके हाथ कुछ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details