राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैर नहींः शराबी और वाहन की ब्रेथ एनालाइजर मशीन निकालेगी अब कुंडली

चूरू जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के लिए पुलिस अब सख्त हो गई है. शराब पीकर सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों को अब सड़क पर वाहन दौड़ाने से पहले कई बार सोचना होगा क्योंकि अब पुलिसकर्मी यह मौके पर ही पता कर पाएंगे कि वाहन चालक ने शराब पी रखी है या नहीं.

चूरू पुलिस न्यूज, ब्रेथ एनालाइजर मशीन, Churu Police News, Breath Analyzer Machine

By

Published : Sep 2, 2019, 10:25 PM IST

चूरू. जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के लिए पुलिस अब सख्त हो गई है. शराब पीकर सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों को अब सड़क पर वाहन दौड़ाने से पहले कई बार सोचना होगा क्योंकि अब पुलिसकर्मी यह मौके पर ही पता कर पाएंगे कि वाहन चालक ने शराब पी रखी है या नहीं. साथ ही पुलिस यह भी पता कर पाएगी की चालक के शरीर में कितनी मात्रा में अल्कोहल है.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

जानकारी के अनुसार पुलिस यह सब छोटी सी मशीन से पता कर सकेगी, जिसका नाम है ब्रेथ एनालाइजर. बता दें कि ब्रेथ एनालाइजर में जांच के समय उस व्यक्ति की फोटो भी आ जाएगी, जिससे यह प्रमाणित हो सके कि यह जांच इसी की है और कोई गलत जांच रिपोर्ट नहीं है. बता दें कि इस ब्रेथ एनालाइजर से पुलिस यह भी पता कर सकेगी की जो वाहन शराबी सड़क पर दौड़ा रहा है, उसका मालिक कौन है, वाहन नंबर और लाइसेंस नंबर के आधार पर यह मशीन पूरी कुंडली निकाल देगी.

पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर

बता दें कि इससे पहले पुलिसकर्मियों को सड़कों पर वाहन चालकों को रोककर यह पता करने में कई घंटों का समय लग जाता था. वहीं इसके बाद अस्पताल के चक्कर और काटने पड़ते थे. लेकिन ब्रेथ एनालाइजर मिलने के बाद अब पुलिस की सारी परेशानियां दूर हो गई हैं. वहीं इससे समय की बचत हो रही है और कार्रवाई में भी बढ़ोतरी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक थाने को यह एक ब्रेथ एनालाइजर मशीन मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details