चूरू.जिले में उप निदेशक के निरीक्षण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अस्पताल पहुंचा. इस दौरान उप निदेशक के समक्ष अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कोरोना का कुप्रबंधन, जांच रिपोर्ट में देरी और चिकित्सकों की गुटबाजी में जिले का अस्पताल बंट गया है.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर से राजकीय भर्तिया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रही अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए बार-बार आंदोलन की चेतावनी देने के बाद चेते प्रदेश के चिकित्सा महकमे ने आखिरकार उप निदेशक डॉ. सुनील सिंह को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपनिदेशक को दी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की जानकारी उन्होंने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिले के सबसे बड़े अस्पताल की अव्यवस्थाओं और बदहाली से अवगत करवाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल पहुंचा और जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग करते हुए उप निदेशक डॉ. सुनील सिंह को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें-चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भर्तिया अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन यहां अव्यवस्थाओं का आलम दिखाई देता है. कोरोना के इस संकटकाल में सरकारी जांच रिपोर्ट और निजी अस्पतालों की रिपोर्ट अलग-अलग आ रही है. कोराना जांच रिपोर्ट आने में यहां चार से पांच दिन लग रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सकों के बीच यहां गुटबाजी चल रही है जिससे आम आदमी परेशान है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के कोविड केयर सेंटर यातना केंद्र बन गए हैं.