चूरू.प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष सतीश पूनिया के 8 अक्टूबर को होने वाले पदभार ग्रहण समारोह को भव्य मनाने के लिए पूरा संगठन तैयारियों में जुटा है. बता दें कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त को जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा. वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में चूरु जिले से 3 हजार से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पूनिया के शपथ ग्रहण समारोह में चूरू से जाएंगे भाजपाई जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जिला भाजपा की ओर से मंडलवार कार्यकर्ताओं की संख्या तय की गई है. बता दें कि भाजपा के जिले में 28 मंडल हैं और प्रत्येक मंडल से बीजेपी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने को लेकर बीजेपी ने कार्ययोजना भी तैयार कर ली है.
चूरू के राजगढ़ के हैं सतीश पूनिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मूल रूप से चूरू के राजगढ़ के रहने वाले हैं. सतीश पूनिया वर्तमान में जयपुर की आमेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और इससे पहले लंबे समय तक वे बीजेपी के महामंत्री रह चुके हैं. वहीं, पूनिया चुरू जिले की सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश में अलग से काम करेंगे: सतीश पूनिया
बता दें कि चूरू से पूनिया के जुड़ाव की वजह से ही यहां के कार्यकर्ताओं में इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खासा उत्साह है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चूरू के सालासर में आए पूनिया का भी यहां जिले भर के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां सहित बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के शपथ ग्रहण समारोह में जिले भर से कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल से करीब 100 से 150 कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पंकज गुप्ता ने बताया कि जिले के कुल 28 मंडलों के कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.