सादुलपुर (चूरू).शहर के एक मोहल्ले में सोमवार की रात को एक दस साल की बालिका के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अपना कुकर्म छुपाने के उद्देश्य से आरोपी ने बालिका को जान से मारने की नियत से पत्थरों के नीचे छिपा दिया और फरार हो गया.
घटना के बाद मिली बालिका के शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे. अज्ञात आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म ही नहीं किया. बल्कि जान से मारने की नियत से बालिका को प्रताड़ित भी किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ले में स्थित एक मकान में रहने वाले परिवार की बालिका के साथ यह घटना हुई.
पढ़ेंः स्पेशल: एक मां...दिव्यांग बेटे के गम ने ऐसा बदला की, आज अकेले संवार रहीं 70 बच्चों का भविष्य
सोमवार रात को लगभग 9 बजे बालिका की मां की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण बालिका अपनी मां के लिए दवा और अन्य घरेलू सामान लाने के लिए घर से थोड़ी दूर पर स्थित परचून की दुकान पर गई. जैसे ही बालिका घर से निकली तो आरोपी की नजर बालिका पर पड़ी. इसके बाद उसने बालिका का अपहरण कर लिया और एक खाली मकान में ले जाकर बालिका के साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बालिका को जान से मारने की नियत से पत्थरों के नीचे दबा दिया और फरार हो गया.