चूरू.जिले के गांव बिनासर और सातड़ा के बीच अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओ सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है. हादसे के वक्त एंबुलेंस में ड्राइवर दो नवजात सहित 8 लोग सवार थे.दोनों नवजात पूरी तरह सुरक्षित है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चूरू के राजकीय मातृ और शिशु अस्पताल से गांव छोटड़िया और रतनगढ़ कि प्रसूताओं को एक साथ डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद दोनों को परिजनों के साथ एक ही एंबुलेंस में बिठा दिया गया क्षमता से अधिक लोग एंबुलेंस में सवार होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटा खा गई.