चूरू. जासासर गांव के एक युवक को शराब का सेवन करना भारी पड़ गया. यहां एक युवक के शराब पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसको देखते हुए युवक को उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल ल गए. जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में युवक को बीकानेर रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है. युवक गांव जसरासर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक बाबूलाल है. प्रथम दृष्टया पुलिस जहरीली या मिलावटी शराब का सेवन करने अंदेशा लगा रही है.
चूरू में शराब पीने से युवक की हालत बिगड़ी - boy
एक युवक को शराब का सेवन करना भारी पड़ गया. एक युवक के शराब पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. जिसे देखते हुए युवक को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में भर्ती गंभीर हालत में युवक
बताया जा रहा है की युवक बाबूलाल सुबह तक सही था. लेकिन शराब पीने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी. जिस पर उसे चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया. सूचना के बाद रतननगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन युवक की हालत गम्भीर होने के कारण रतननगर पुलिस युवक का बयान नहीं ले पायी. बरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए रतननगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.