चूरू.जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल में किस कदर इधर उधर भटकना पड़ता है इसकी सच्चाई रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के औचक निरीक्षण में सामने आई. यहां मरीजों की अक्सर शिकायतें आती हैं कि अस्पताल का स्टाफ उन्हें नहीं मिलता. चिकित्सक अपनी सीट पर नहीं मिलते.
रविवार को जब अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीआर मीणा अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल का निरीक्षण करने आए अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी हैरान रह गए. उन्हें निरीक्षण में 19 चिकित्सक सहित 19 का अन्य अस्पताल का स्टाफ अनुपस्थित मिला. जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 38 अनुपस्थित मिलने वाले चिकित्सक, कम्पाउडर और चालक को कारण बताओ नोटिस जारी किए और अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एफ एच गौरी को अस्पताल की बेहतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.