चूरू. जिले की महिला थाना पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बदमाश पर आरोप है कि उसने सरकारी स्कूल की अध्यापिका का अश्लील वीडियो बनाकर पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. अपने अपराध पर पर्दा डालने के लिए उसने पीड़िता और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला थाना पुलिस ने मोहित शर्मा नाम के आरोपी को बुधवार को शहर के लाल घंटाघर से गिरफ्तार किया.
चूरू में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार महिला थानाधिकारी राजेश ने बताया कि दर्ज मामले के बाद पुलिस अनुसंधान में प्रमाणित हुआ कि आरोपी ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद झुंझुनू निवासी आरोपी मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी ने सरकारी स्कूल की अध्यापिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में 5 फरवरी, 2020 को मामला दर्ज करवाया था.
दर्ज मामले में बताया गया था कि पीड़िता किराए के मकान में रह रही थी. इस दौरान आरोपी ने 1 साल पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया. उसके बाद उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर, उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी और 1 साल तक उसका देह शोषण किया.
पढ़ें:'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'
8 जनवरी को आरोपी ने वीडियो वायरल करने और महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर, उसे होटल में बुलाया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आखिरकार थक हारकर महिला ने अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई और उसके बाद परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में कोरोना जांच भी करवाई.