रतनगढ़. तहसील के गांव रुखासर निवासी 25 वर्षीय राकेश मेघवाल को दबंगो के पिशाब पिलाने व मारपीट कर जाती सूचक गलियों देने के मामले (Dalit youth kidnapped and beaten) में घायल युवक को आज चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बोलेरो गाड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
शनिवार रात रतनगढ पुलिस थाना में पीड़ित ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित राकेश ने बताया कि वह 26 जनवरी की रात अपने घर पर था. इसी दौरान गांव के ही उमेश पुत्र भंवरलाल जाट ने घर से बाहर बलाया. साथ चलने से मना किया तो राजेश, ताराचंद, राकेश, बीरबल, अक्षय, दिनेश, बीड़दीचंद जाट सभी ने घेर लिया. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डाल लिया और सांवरमल नाई के खेत मे कुंड पर ले जाकर राकेश व राजेश ने पीड़ित को जबरन शराब पिलाई. बोतल खाली होने पर आरोपियों ने बोतल में पेशाब कर जबरन पिला दिया तथा जातिसूचक गालियां दीं.
पढ़ें:राजस्थान में दलित युवक का अपहरण कर जबरन पिलाई यूरिन, मामला दर्ज
पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपियों ने डंडों व रस्सी से आधा घंटे तक मारपीट की. अक्षय नाम के आरोपी ने मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित के भाई अमराराम व जयप्रकाश घटनास्थल पर आए, तो उनकी आवाज सुनते ही पीड़ित को गाड़ी में डालकर गांव के भेरूजी के थान के पास मरा हुआ समझकर फेंक गए. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पिछली होली पर चंग बजाने की बात को लेकर रंजिश रखते हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं.