राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: चूरू में 83 हजार 374 मतदाता चुनेंगे 59 पार्षद

चूरू में शनिवार को नगर परिषद के चुनाव होंगे. वहीं, चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नगर परिषद के 59 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में 83 हजार 374 मतदाता अपने मतदान के जरिये पार्षद चुनेंगे.

चूरू नगर परिषद, churu latest news, body election 2019

By

Published : Nov 15, 2019, 4:10 PM IST

चूरू.चूरू नगर परिषद के चुनाव 16 नवम्बर को होंगे. नगर परिषद के 59 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में 83 हजार 374 मतदाता अपने मतदान के जरिये पार्षद चुनेंगे. वार्ड संख्या 51 में दो ही प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. वहीं, कांग्रेस के उस्मान अली का पर्चा खारिज होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होगा.

चूरू नगर परिषद के चुनाव होंगे 16 नवम्बर को

बता दें कि मतदान के लिए चूरू में 91 मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमें से 20 बूथ संवेदनशील है. सवेंदनशील बूथों पर अलग से विशेष पुलिस जाब्ता लगाया गया है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड 31 में 2 हजार 542 और सबसे कम मतदाता वार्ड 32 में 816 है.

मतदान दल रवाना

मतदान करवाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय से जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मतदान दलों को रवाना किया. प्रशासन की ओर से मतदान करवाने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

कुल 183 प्रत्याशी मैदान में

चूरू नगर परिषद के 59 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 183 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी और कांग्रेस के 56-56 प्रत्याशी है तो बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 69 है.

पढ़ें- बूंदी: 10 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार

वार्ड 51 में नहीं होंगे चुनाव

नगर परिषद के वार्ड 51 में कांग्रेस के उस्मान अली का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था. इस वार्ड में दो ही प्रत्याशी थे. ऐसे में यहां से भाजपा के घनश्याम का निर्वाचन तय माना जा रहा है. हालांकि जिला न्यायालय ने उस्मान को चुनाव लड़ने के योग्य माना है और उस्मान की याचिका पर उसके पक्ष में निर्यण भी दिया था. लेकिन, जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से हाईकोर्ट में जिला न्यायालय के निर्णय के विरोध में अपील की गई. जहां से स्टे मिलने के कारण अब वार्ड 51 में कल मतदान नहीं होगा.

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चूरू नगर परिषद के 59 वार्डों में कल मतदान होगा. वार्ड 51 में मतदान नहीं होगा. यहां पर दो ही कैंडिडेट थे. एक प्रत्याशी उस्मान अली पर्चा खारिज हो गया था. इस मामले में जिला न्यायालय की ओर से दिए गए निर्यण के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट लगाई गई जहां से स्टे मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details