राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना के 8 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 290 - churu news

कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में चूरू में शुक्रवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 290 पर पहुंच गई है.

चूरू में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in churu news
चूरू में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 26, 2020, 4:16 PM IST

चूरू. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 8 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 पहुंच गई है.

चूरू में मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में आए सभी पॉजिटिव अन्य राज्यों से आए थे. वहीं, चिकित्सा विभाग के अनुसार पॉजिटिव आए लोग अस्पताल में इलाज के बाद आठ से दस दिनों के उपचार के बाद ठीक हो जाते हैं. ऐसे में अबतक जिले में 194 लोग उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

पढ़ेंःसमय का सदुपयोग, जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पुजारी परिवार ने सुधारी हेरिटेज बावड़ी

वहीं, गुरुवार को 8 पॉजिटिव आए लोगों में सांडवा के वार्ड संख्या 3 का दिल्ली से आया युवक और बन्धनाऊ सरदारशहर के भिवंडी से आए पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चूरू के वार्ड संख्या 41 के दो लोगों की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

बता दें कि बाहर से आ रहे लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, संदिग्ध पाए जाने पर कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल लिए जा रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल सर्वा की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है.

पढ़ेंःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत

उपखंड स्तर पर बीसीएमएचओ के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीमें कार्य कर रही हैं. जिले में पॉजिटिव आ रहे मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का सहारा भी लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details