राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में गहराया कोरोना संकट, 6 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 9

चूरू जिले में कोरोना संक्रमण प्रवासियों के जरिए उन तहसीलों तक पहुंच रहा है जो अब तक इससे अछूते थे. मंगलवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.

Corona patients in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू में कोरोना संकट

By

Published : May 13, 2020, 8:07 AM IST

चूरू. जिले में नकोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को जिले की सुजानगढ़,सरदारशहर और रतनगढ़ तहसील में भी कोरोना ने दस्तक दी है. मंगलवार को सुजानगढ़ में 2, सरदारशहर में 3 और रतनगढ़ में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.

इस तरह जिले में एक दिन में 6 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण अब जिले की उन तहसीलों तक पहुंच रहा है, जो अब तक इससे अछूते थे. वहीं, सभी 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों से आए हैं. ये लोग महाराष्ट्र, गुजरात और कोलकाता से आए प्रवासी बताए जा रहे हैं.

पढ़ें: CM गहलोत की VC में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, विधायकों और सांसदों ने लगाई भीड़, नहीं पहने मास्क

मंगलवार को सुजानगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से पहुंचे थे. वहीं, सूरत से रतनगढ़ पहुंचा 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव आया मिला. वहीं, जब 3 कोरोना मरीज चूरू में सामने आए थे, तभी चूरू ग्रीन जोन से ऑरेंज जॉन में आ गया था .

ABOUT THE AUTHOR

...view details