राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की 5 हजार से ज्यादा बेटियों को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

चूरू में गार्गी पुरस्कार समारोह 7 फरवरी को जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर आयोजित होंगे. चूरू जिले में 3296 छात्रों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं 1740 छात्रों को दूसरी किश्त दी जाएगी. जिले में 5000 हजार से ज्यादा छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा.

Gargi Award in Churu district, gargi award in churu, चूरू में गार्गी पुरस्कार
चूरू में गार्गी पुरस्कार

By

Published : Feb 6, 2020, 11:21 PM IST

चूरू.जिले में 5 हजार से ज्यादा बेटियों को इस साल गार्गी पुरस्कार मिलेगा. 7 फरवरी को जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर गार्गी पुरस्कार पाने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र और दिए जाएंगे. इनमें से 3296 बेटियों को पहली और 1740 छात्राओं को दूसरी किस्त का चेक दिया जाएगा.

चूरू में गार्गी पुरस्कार

बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों को राज्य सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन के तहत शिक्षा विभाग की ओर से यह पुरस्कार दिए जाते हैं. गार्गी पुरस्कार के साथ ही एकलव्य मीरा पुरस्कार और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे.

जिले में सबसे ज्यादा राजगढ़ में दिया जाएगा पुरस्कार

जिले में सबसे ज्यादा राजगढ़ की 1025 बेटियों को पुरस्कार मिलेगा. सरदारशहर में 902, तारानगर में 878, रतनगढ़ में 706, सुजानगढ़ में 729, चूरू में 685 और बीदासर में 408 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार मिलेगा.

गार्गी पुरस्कार के तहत दसवीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को तीन हजार और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाता है. पुरस्कार की राशि सीधी बालिका के बैंक खाते में जमा होती है. समारोह में केवल प्रमाणपत्र ही दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details