राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगे शौक ने बनाया अपराधी... 5 महीने में चुराए 5 लाख रुपए और 400 मोबाइल

जिले की रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल और नकदी चोरी करता है. आरोपी 5 महीने में करीब 400 मोबाइल और पांच लाख की नकदी चुरा चुका है. आरोपी पहले भी करीब 5 साल की सजा काट चुका है.

पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा

By

Published : Apr 14, 2019, 4:38 PM IST

चूरू. जिले की रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल और नकदी चोरी करता है. पिछले साल अक्टूबर में करीब पांच साल की सजा काटने के बाद रिहा हुआ आरोपी पांच महीने में करीब 400 मोबाइल और पांच लाख की नकदी चुरा चुका है.

एसएचओ राय सिंह ने बताया कि आरोपी बाकायदा ट्रेन के एसी कोच का टिकट लेकर सफर करता था. इस दौरान यात्रियों के महंगे मोबाइल और नकदी चुराता था. और फिर मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर महंगे होटल में रुकता था. और खाने पीने के शौक पूरे करता है. पुलिस ने राजगढ़ थाना क्षेत्र के संदीप उर्फ मुरारी से चोरी की तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये हैं.

शौक पूरे करने के लिए 5 महीने में चुराए 5 लाख रुपए और 400 मोबाइल

पुलिस ने बताया कि बाइक केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए चोरी करता था. दूसरे स्थान पर जाकर बाइक खड़ी कर देता था. बाइक बेचता नहीं था. इसने अपने कई दोस्तों की भी बाइक घूमने के लिए चोरी की है. आरोपी ने हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में मोबाइल और बाइक चुराना स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक संदीप चोरी के आरोप में पहले भी करीब 5 साल की सजा काट चुका है. और छूटते ही फिर से चोरी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details