चूरू.अंचल में जून महीने के आखरी दिन भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए. आमतौर पर आषाढ़ के महीने में गर्मी के तेवर ढल जाते हैं. लेकिन, इस बार की जून महीने की गर्मी ने आमजन को झुलसा दिया.
चूरूः दिन में 46 डिग्री रहा तापमान, शाम को धूल भरी आंधी
अंचल में रविवार को रवि के तेवर दिनभर तीखे रहे. जहां, जून के अंतिम दिन भी तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. दिनभर की तपन के बाद अंचल में देर शाम आयी धूल भरी आंधी के बाद पूरा शहर मिट्टी की चादर से ढंक गया.
दरअसल, रविवार को भी दिनभर आसमान से अंगारे बरसते रहे. जहां, अधिकतम तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. वहीं, देर शाम आई 30 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से रेतीली आंधी के आगोश में अंचल रहा. रेतीली आंधी चलने से शहर की सड़कों पर दौड़ रहे दुपहिया वाहनों के भी पहिए थम गए. वहीं, आसमान से मिट्टी बरसती रही.
वहीं, अंचल के लोग अब बारिश के इंतजार में हैं. ताकि, झुलसाने वाले इस गर्मी से आमजन को राहत मिल सके. उधर, समय पर बारिश नहीं होने पर जिन खेतो में हल चलने थे वो खेत भी अब वीरान पड़े हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.