राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को जागरूक करने वाले जवानों का हुआ सम्मान - rajasthan news

चूरू में सोमवार को 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापना किया गया. इस समापन समारोह में एसपी तेजस्विनी गौतम ने लोगों को जागरूक करने का उल्लेखनीय कार्य करने वाले जवानों का भी सम्मान किया.

चूरू परिवहन विभाग, Road safety week, SP Tejaswini Gautam
चूरू में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

By

Published : Feb 10, 2020, 9:41 PM IST

चूरू. परिवहन विभाग की ओर से चलाया जा रहा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ. चार फरवरी से शुरू हुए इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.

चूरू में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुए समापन समारोह में एसपी तेजस्विनी गौतम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों को यातायात के नियमों का पालन करवाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के जवानों का सम्मान किया. वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर एएसपी योगेंद्र फौजदार भी मौजूद रहे.

पढ़ें- अनोखी शादीः चूरू में नव दंपति ने लिए 8 फेरे, अंतिम फेरा पर्यावरण संरक्षण के लिए

सप्ताह भर में इन कार्यक्रमों के जरिए किया गया लोगों को जागरूक-

परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, नुक्कड़ नाटक भी किए गए. वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और शहर में बेसहारा पशुओं को रेडियम रिबन बांधे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details