चूरू. जिले में आपणी योजना पम्प हाउस के सभी पम्प सेट कल बंद रहेंगे. वहीं जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि आपणी योजना पम्प हाउस में सोमवार को नए मोटर पम्प स्थापित किये जाएंगे. जिसके चलते चूरू शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 22 गांवों के लोगों को बारह घन्टे तक पानी नहीं मिलेगा.
22 गांवों को आपणी योजना का नहीं मिलेगा पानी...जानें - rajasthan
चूरू में आपणी योजना पम्प हाउस के सभी पम्प सेट कल बंद रहेंगे. जिसके चलते सुबह 8 से रात 8 बजे तक 12 घंटे चूरू शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 22 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.
22 गांवो को आपणी योजना का नहीं मिलेगा पानी
नायक ने बताया कि 24 जून यानी कल एक दिन लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस भीषण गर्मी में आने वाले समय मे नयी मोटर पम्प स्थापित होने से आगे परेशानी नहीं होगी. बता दे कि आपणी योजना के सभी पम्प मोटर पुरानी होने के चलते आए दिन शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट खड़ा हो जाता था. ऐसे में आपणी योजना पम्प हाउस की सभी मोटर पम्पों के नयी स्थापित होने से लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है.