चूरू.कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चूरू में प्रशासन अलर्ट है. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए 2086 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इन पर विशेष निगरानी की जा रही है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि होम आइसोलेशन का कोई व्यक्ति उल्लंघन कर रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को जिले के दूरस्थ स्थान पर आइसोलेट कर दें. जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समितियों के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
सबसे ज्यादा 695 लोग रतनगढ़ में-
जिले में कुल 2086 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. सबसे ज्यादा 695 रतनगढ़ ब्लॉक में है. तो वहीं सबसे कम व्यक्ति तारानगर में 87 है. इसी तरह चूरू ब्लॉक में 416, राजगढ़ में 141, सुजानगढ़ में 647 और सरदारशहर में 100 लोग होम आइसोलेशन में है. वहीं यह सभी व्यक्ति विशेष निगरानी में है.