चूरू.जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से बुधवार देर रात आई खबर जिले के लिए अच्छी नहीं है. चूरू में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बुधवार रात को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले के 12 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर अब 129 पर पहुंच गया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि बिदासर के सात व्यक्ति, तारानगर के चार व्यक्ति और रतनगढ़ के एक 40 साल के शख्श की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें-कोविड-19 से बचाव के लिए आवासन मंडल के मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन स्टेशन की शुरुआत
कोरोना पॉजिटिव आए बिदासर के यह सभी सात व्यक्ति मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चूरू पहुंचे थे. वहीं, रतनगढ़ में अब तक एक ही परिवार के संपर्क में आए 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या अब 67 हो गई है. सभी 12 नए कोरोना पॉजिटिव लोग प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों से जिले में आए थे.