राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीपावली के अवसर पर चूरू शहर के सभी वार्डों में 10 दिवसीय सफाई अभियान की हुई शुरुआत

दीपावली के अवसर पर चूरू शहर के सभी वार्डों में नगर परिषद की ओर से 10 दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरु किया गया. इस दौरान लोगों को प्लास्टिक यूज न करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा.

स्वच्छता अभियान, cleanliness campaign

By

Published : Oct 15, 2019, 8:29 PM IST

चूरू.दीपावली के अवसर पर मंगलवार को चूरू नगर परिषद की ओर से 10 दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया. सफाई अभियान के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता सैनिकों की टीम नियमित सफाई करेगी.

चूरू में नगर पालिका की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान

शहर में विशेष सफाई अभियान के तहत स्वच्छता टीम वार्डों में झाड़ियों की कटाई, छटाई कर कचरा हटाएंगी. इस दौरान लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा. इस मौके पर लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाएगी.

ऐसे चलेगा विशेष सफाई अभियान

मंगलवार को वार्ड 13, 14, 16 और 17 में सफाई अभियान चलाया जाएगा. वहीं,16 अक्टूबर को वार्ड 15, 23, 24, 25 में सफाई की जाएगी. उसके बाद 17 अक्टूबर को वार्ड संख्या 26, 27, 28 29 में और 18 अक्टूबर को वार्ड संख्या 30, 31, 32 और 33 में सफाई की जाएगी.

पढ़ें. जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम में स्थिरता, चांदी के कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी

इसी तरह 19 अक्टूबर को वार्ड संख्या 34, 35, 36 37 और 20 अक्टूबर को वार्ड संख्या 38, 39, 40 में सफाई अभियान चलाया जाएगा. वहीं, 21 अक्टूबर को वार्ड 41, 42, 43 और 45 में सफाई की जाएगी. तो वहीं, 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 में 23 अक्टूबर को वार्ड संख्या 5,6,7 और 8 में तथा 24 अक्टूबर को वार्ड संख्या 18, 19, 20, 21 और 22 में विशेष अभियान के तहत सफाई की जाएगी.

इस संबंध में पीआरओ का कहना है कि नगर परिषद की ओर से दीपावली के त्यौहार को देखते हुए स्वच्छता विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके तहत 24 अक्टूबर तक शहर के सभी वार्डों में सफाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details