जयपुर/चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ में भयंकर शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया (Winter vacation extended in Chittorgarh) है. वहीं जयपुर में शीतकालीन अवकाश के दौरान भी एक निजी स्कूल के खुलने और वहां इसके चलते विवाद होने का मामला सामने आया है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.
वहीं कोटा में जिला कलेक्टर ने शीतलहर को देखते हुए कोचिंग संस्थाओं का समय बदल दिया (Coaching institutes time changed in Kota) है. कोटा में 15 जनवरी से कोचिंग कक्षाएं सुबह 8 बजे से संचालित होंगी. आम तौर पर कोचिंग क्लासेज का समय सुबह 6.30 से 7 बजे तक रहता है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.
चित्तौड़गढ़ में यह अवकाश समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ही घोषित किया गया है. आदेश के तहत समस्त विद्यालय स्टाफ निर्धारित समयानुसार विद्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले भर में पिछले 3 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीतलहर से गलन बढ़ गई. हालत यह हैं कि पिछले 2 दिन से पूरा शहर घने कोहरे के आगोश में है. मौसम विभाग ने भी 3 से 4 दिन तक तेज सर्दी और गलन की चेतावनी जारी की है. चित्तौड़गढ़ का पारा गुरुवार को न्यूनतम 3.1 डिग्री तक पहुंच गया.
पढ़ें:शीतलहर का कहर, जयपुर, कोटा व सिरोही में 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
इधर जिला कलेक्टर के आदेश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक को शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा समय-समय पर इसकी पालना के लिए मॉनिटरिंग और निरीक्षण करने के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 7 जनवरी से स्कूल फिर से शुरू किए जाने थे, लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कक्षा 8 तक के बच्चों को 10 जनवरी तक की राहत दी गई.