कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन कस्बे की नगर पालिका में वार्षिक कार्य का टेंडर दोबारा निरस्त होने की संभावना के चलते हंगामा हो गया. लोगों ने ईओ का घेराव किया, जब ईओ ने दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ.
कपासन नगर पालिका के उद्यान रख-रखाव, रंगरोगन कार्य, फायर बिग्रेड के लिए हेल्पर और फायर मैन सप्लाई, वाहन चालक, विद्युत व्यवस्था के लिए लाइन मैन और हेल्पर, सिंगल फेस मोटर सामग्री सप्लाई कार्य, टेन्ट शामियाना, लाइट डेकोरेशन, फोटो कॉपी, पानी सप्लाई, टैंकर पेयजल, माइक, स्टेशनरी, डेटा एन्ट्री , मोटर रिपेयरिंग कार्य, फोटो और वीडियोग्राफी, विद्युत सामग्री सप्लाई और वाहन चालक सप्लाई सहित कुल 19 कार्यों के टेंडर 23 अप्रैल को जारी करने के लिए 18 और 19 मार्च को निविदाएं आमंत्रित की गई थी.
इसी बीच नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त हो जाने से निविदा स्थगित कर दी गई. ईओ के पद पर ललित सिंह देथा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इसे टेंडर की तिथि 31 मार्च तय की गई. लेकिन इसके प्रकाशन को लेकर इसे दोबारा स्थगित करने की प्रक्रिया की जानकारी मिलने पर बुधवार को सुबह 11 बजे बीजेपी के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद नन्द किशोर टेलर शंम्भू लाल बागड़ा सहित पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि आदि पालिका पहुंचे.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों और चने की खरीद के लिए नई व्यवस्था, नोटरी की अनिवार्यता से मुक्ति
उनके साथ कई ठेकेदार ईओ के चेम्बर में पहुंचकर टेंडर के स्थगित करने का कारण स्पष्ट करने और बोर्ड सहित जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर टेंडर स्थगित करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. नगर पालिका उपाध्यक्ष ऐजाज सहित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आदि भी वहां पहुंचे. लगभग एक घण्टे तक हंगामा होता रहा. इसके बाद ईओ ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा दी, जिसमे समय की पाबन्दी नहीं रखते हुए 19 कार्यों के लिए कुल 13 टेंडर कॉपियां डाली गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस भी मौके पर पंहुची, तब तक मामला शांत हो गया था. हालांकि, पालिकाध्यक्ष के कपासन से बाहर होने से टेंडर नहीं खोले गए.