डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के सोनिया चोक स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ करते हुए दो शातिर महिलाएं पकड़ी गई हैं. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें महिलाएं चोरी करते साफ दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर सर्राफा व्यवसाई की सूचना पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सोनिया चोक में एक ज्वेलरी शॉप में दो महिलाएं आभूषण खरीदने के बहाने आई थीं. महिलाओं ने सर्राफा व्यापारी से नाक के लिए सोने की लौंग दिखाने की बात कही. जिस पर व्यापारी ने महिलाओं को सोने की लौंग दिखाना शुरू किया. इस दौरान एक महिला ने सर्राफा व्यापारी से नजर बचाकर एक-एक करके 8 सोने की लौंग अपने मुंह में डाल ली.