राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh: कार और बाइक की भिड़ंत में दो भाइयों की मौत - Rajasthan Hindi News

चित्तौड़गढ़ में कार और बाइक की टक्कर हो (Road Accident in Chittorgarh ) गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Road Accident in Chittorgarh
कार और बाइक की भिड़ंत में दो भाइयों की मौत

By

Published : Feb 28, 2023, 4:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में मंगलवार सड़क हदासा हो गया. हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाई खेत से वापस घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कार की चपेट में आ गए. ये हादसा निंबाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत बाड़ी बाईपास पर हुआ.

निंबाहेड़ा सदर थाना का मामला: पुलिस के अनुसार बाड़ी निवासी हरीश और उसका भाई शंभू पुत्र मोहनलाल कुमावत सुबह अपने खेत पर गए थे और दोपहर में खेती का काम निपटा कर अपने घर के लिए निकले. मोटरसाइकिल से दोनों बाईपास पर पहुंचे. इस दौरान जब वह अपने गांव की तरफ से मुड़ने लगे इस बीच सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बाइक सवार दोनों भाई उछलकर दूर जा गिरे. दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां हरीश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, गंभीर हालत में शंभूलाल को उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें :Road Accident in Jhalawar : कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, कार चालक फरार

पुलिस ने कार को मौके से जब्त किया : वहीं, मृतक के परिजनों के साथ गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना में दोनों ही भाइयों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details