राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन की सर्विस रोड डूबी, पानी में फंसा ट्रक...ड्राइवर ने तैर कर बचानी जान

मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन रोड पानी ने डूब गई. जलभराव में एक ट्रक फंस गया. ट्रक में केबिन तक पानी भर जाने पर चालक ने पानी में कूदकर तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन, सर्विस रोड, जलभराव से परेशानी, ट्रक डूबा,  चित्तौड़गढ़ समाचार, chittaugarh Udaipur Sixlane,  service road , water logging problem,  truck sank , Chittaurgarh News
चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन की सर्विस रोड डूबी

By

Published : Jul 25, 2021, 7:22 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कई क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बरसात हुई. इसमें चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर निर्माण कार्य में खामियों के चलते भूतिया अंडरब्रिज में पानी भर गया. तेज बरसात के बाद ब्रिज के दोनों और सर्विस रोड तालाब बन गए. दोनों सर्विस लाइन पर करीब 20 फीट तक पानी भर गया. इस दौरान पानी की गहराई को एक ट्रक चालक माप नहीं पाया और कुछ जाने पर ट्रक पूरा पानी में डूब गया. ट्रक पानी के बीचों बीच जाकर बंद हो गया. धीरे-धीरे ट्रक के केबिन में पानी भरने लगा तो चालक खिड़की खोल कर पानी में कूद गया और 20 फीट पानी में तैरकर बाहर निकला.

जानकारी में सामने आया कि रविवार सुबह से तेज बरसात के चलते भूतिया बस स्टैंड पर अंडरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस लाइन पर 20 फीट तक पानी भर गया. चालक सत्यनारायण माली राजसमंद से मार्बल भरकर चित्तौड़ जाते समय भूतिया गांव अंडरब्रिज के नीचे सर्विस लाइन पर गुजर रहा था. इस दौरान तेज बरसात के दौरान जह तक चालक पानी की गहराई समझता तब तक ट्रक पूरा पानी में डूब गया.

चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन की सर्विस रोड डूबी

पढ़ें:बरसो रे मेघा : राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर

थोड़ी देर के बाद ट्रक के केबिन पानी भरता देकर चालक नीचे कूद पड़ा. यहां 20 फीट से अधिक पानी में तैरते हुए चालक अपनी जान बचा कर बाहर निकला. अंडर ब्रिज के नीचे ट्रक डूबने की सूचना मिलने पर भूतिया, बानसेन, हाजा खेड़ी, होड़ा चौराहा सहित आस-पास के कई लोग इसे देखने पहुंचे. सूचना पर हाईवे की टीम क्रेन के साथ मौके पर पहुंची लेकिन पानी की गहराई व लंबाई अधिक होने के कारण जेसीबी व क्रेन अंदर नहीं उतर पाई.

ऐसे में शाम होने तक ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि ब्रिज के दोनों तरफ थोड़ी सी बरसात में दोनों सर्विस रोड तालाब बन जाते हैं. इससे गांव में जाने का रास्ता बंद हो जाता है. जलभराव के कारण गण्ठेडी व भूतिया गांव के लोग 3 किलोमीटर का चक्कर काट कर घर जा रहे हैं. ब्रिज के दोनों तरफ पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details