कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन थाना पुलिस ब्लैकमेल करने के मामले में खुलासा की है. पुलिस ने महिला आरोपी सहित उसके भाई और एक अन्य सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया, 10 जून को आरोपी रेखा देवी पत्नी राधेश्याम खटीक कीरखेड़ा (हथियाना) ने एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया, उसका पति राधेश्याम पिता गोवर्धनलाल खटीक जो आज से 10 दिन पहले पौधे लाने का कहकर घर से 50 हजार रुपए लेकर निकले थे. उसी दिन से ही उसके पति से बात नहीं हो पाई. एक दिन महिला की पुत्री ने उसके पति के फोन पर फोन लगाया तो किसी अन्य महिला ने उसके पति का फोन उठाया और कहा, तुम्हारे पापा यहीं हमारे पास हैं. यदि तुम्हारे पास पांच लाख रुपए है तो लाकर हमें दो और अपने पापा को ले जाओ.
यह भी पढ़ें:महिला अधिकारी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
घटना से पहले किसी नीलम खटीक नाम की महिला ने उसके घर पर रात के समय कुछ लोगों को राधेश्याम का अपहरण करने के लिए भेजा था. इनमें एक राहुल खटीक और दाड़म जाट नाम के थे. उन्होंने मेरे पति राधेश्याम से कहा, घर से बाहर आ लेकिन मेरे पति घर से बाहर नहीं गए तो वे आपस में बाते कर रहे थे. इसका अपहरण कर लेंगे, हमें शंका है कि उन्होंने ही मेरे पति का अपरण कर लिया है. अब हमसें रुपयों की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Big Action: 1 करोड़ 30 लाख की Smack जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
अपर्हृत व्यक्ति राधेश्याम की तलाश के लिए तकनीकी रूप से अनुसंधान और साक्ष्य संकलित कर टीम को निर्देशित कर रवाना किया गया. गठित टीम ने तकनीकी रूप से अनुसंधान कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर अपर्हृत व्यक्ति राधेश्याम खटीक का पता लगाया. वह आवरी माता गांव में दाड़म जाट के घर पर कमरे में राधेश्याम को बंधक बना रखा था, जिसको पुलिस टीम ने डिटेन किया.
बताया गया कि नीलम खटीक नाम की महिला पूर्व में भी राधेश्याम खटीक पर साल 2016 में बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था. प्रकरण अभी न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. प्रकरण का दबाव बनाकर नीलम खटीक ने राधेश्याम खटीक से बार-बार रुपए, सोने-चांदी के जेवरात प्राप्त किए और प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बनाकर राधेश्याम खटीक से उसकी डस्टर गाड़ी, मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए लगातार दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस मामले में आरोपी महिला नीलम खटीक और उसके भाई राहुल खटीक व उसका एक सहयोगी दाड़म जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
चित्तौड़गढ़ में चोरी की घटना का खुलासा
चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी किया है. पूछताछ के बाद इनके कब्जे से सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. इनसे और भी वारदात खुलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:नहीं जी सकी जिंदगी साथ में...और चुना ये दर्दनाक रास्ता
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया, जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भदेसर थाने पर दर्ज प्रकरण संख्या 88/221 का खुलासा किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल और भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी के निकटतम में सुपर विजन में थाने पर दर्ज प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की.
भदेसर थानाधिकारी सज्जन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने अनुसंधान के बाद कन्नौज निवासी सिकंदर पुत्र सरवर खान देशवाली, बगदीराम पुत्र प्यारचंद्र रेगर तथा छोगालाल पुत्र भगवानलाल बागरिया को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद इनके कब्जे से सोने के एक जोड़ी टॉप्स, लॉन्ग, बाली, 3 जोड़ी चांदी के पायजेब, 2 सिक्के, 16 बिछुडिया, 3 अंगूठियां सहित 500 ग्राम वजनी चांदी का सपटा भी बरामद किया है.