चित्तौड़गढ़. डूंगला उपखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ही घटनाएं मंगलवाड़ थाना इलाके के अलग-अलग क्षेत्रों की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए. वहीं, एक दूसरे मामले में शहर के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान नीचे गिर पड़ा.
राजस्व विभाग के कर्मचारी की मौके पर पहुंचे. घटना कल शाम की बताई गई है. मंगलवाड़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार दोपहर बाद डूंगला क्षेत्र में तेज बारिश के साथ हवाएं चलने लगी. इस दौरान जोरदार मेघ गर्जना के साथ लोठीयाना ग्राम पंचायत गांव के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरी. समेलिया मजरा गांव में 30 वर्षीय हीरालाल भील आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :Jhalawar Big News : संदिग्ध परिस्थितियों तालाब में मिला युवती का शव, शिनाख्त के लिए पुलिस ने फोटो किया वायरल
दूसरी घटना नंगावली ग्राम पंचायत के पालखेड़ी गांव की है, जहां खेत पर काम कर रही एक केसर बाई भील आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. दोनों को परिवार जन मंगलवाड़ स्वास्थ केंद्र में लेकर आए. डॉक्टर पंकज कीर ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौके पर परिवार के लोग पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाया गया. सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज की कार्रवाई के बाद सहायता के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी. गौरतलब है कि इन दिनों जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश की सूचना है.
चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में छात्र की मौत : शहर के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान नीचे गिर पड़ा. आरपीएफ ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई. वह मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार का छात्र था और शनिवार को उसका अंतिम वाइवा था. सूचना पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग हॉस्पिटल पहुंचे. यूनिवर्सिटी द्वारा उसके परिजनों को इत्तला की गई.
मृतक की शिनाख्त बिहार निवासी 22 वर्षीय अटल बिहारी के रूप में की गई. आरपीएफ थाना प्रभारी नाथूलाल जाट के अनुसार अटल बिहारी गत रात्रि दिल्ली से यूनिवर्सिटी के लिए मेवाड़ एक्सप्रेस से रवाना हुआ था. तड़के करीब 4:00 बजे ट्रेन चंदेरिया पहुंची. ट्रेन स्टेशन पर धीमी पड़ी. इस दौरान अचानक वह नीचे उतरने के प्रयास में गिर पड़ा. इस घटना से स्टेशन पर खलबली मच गई और लोग दौड़ पड़े. पता चला है कि उसने मेवाड़ यूनिवर्सिटी की विधि संकाय की एचओडी सुप्रिया चौधरी को घटना की जानकारी दी. उसके दोनों पैर कट गए थे.