राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में फाइनेंस कर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार - प्याज व लहसुन लूट

Chittorgarh Pickup Robbery Case, चित्तौड़गढ़ की निकुम्भ थाना पुलिस ने प्याज व लहसुन से भरी पिकअप लूट मामले का शुक्रवार को खुलासा कर दिया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट के माल के साथ ही पिकअप वैन को भी बरामद किया गया है.

Chittorgarh Pickup Robbery Case
Chittorgarh Pickup Robbery Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 6:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने प्याज व लहसुन लूट मामले का शुक्रवार को खुलासा किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही पीड़ित को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और फिर मौके से प्याज और लहसुन से भरी पिकअप को लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के माल और पिकअप वैन को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को उदयपुर जिले के रुंडेडा वल्लभनगर निवासी पूनम चंद पुत्र सुरजमल प्रजापत पिकअप में किसान दुदाराम डांगी की सोयाबीन नीमच मंडी में बेचने गए थे. वहां से लौटने के क्रम में प्याज और लहसुन भरकर आ रहे थे. वहीं, रास्ते में भैरुघाटी रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने पिकअप को रुकवाया और फिर खुद को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताकर वैन की किश्त बाकी होने की बात कही. साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उससे चाबी छीन लिए और फिर मौके से माल समेत पिकअप को लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -Jaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार :घटना के बाद पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत निकुम्भ थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी बड़ीसादड़ी कृष्णा सामरिया के निर्देशन में निकुम्भ थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. साथ ही आरोपियों की तलाश में मुखबिरों को भी लगा दिया गया. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अज्ञात आरोपियों को नामजद कर आरोपी बिलड़ी थाना निकुम्भ निवासी कमलेश पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार कर पिकअप के साथ ही चोरी के माल को भी बरामद किया. साथ ही शेष आरोपियों करथाना थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली निवासी कुन्दन पुत्र भैरूलाल धाकड़ और पवन पुत्र भवरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details