चित्तौड़गढ़. जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने प्याज व लहसुन लूट मामले का शुक्रवार को खुलासा किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही पीड़ित को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और फिर मौके से प्याज और लहसुन से भरी पिकअप को लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के माल और पिकअप वैन को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को उदयपुर जिले के रुंडेडा वल्लभनगर निवासी पूनम चंद पुत्र सुरजमल प्रजापत पिकअप में किसान दुदाराम डांगी की सोयाबीन नीमच मंडी में बेचने गए थे. वहां से लौटने के क्रम में प्याज और लहसुन भरकर आ रहे थे. वहीं, रास्ते में भैरुघाटी रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने पिकअप को रुकवाया और फिर खुद को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताकर वैन की किश्त बाकी होने की बात कही. साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उससे चाबी छीन लिए और फिर मौके से माल समेत पिकअप को लेकर फरार हो गए.