राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने ससुर पर लगाया ये आरोप

चित्तौड़गढ़ में एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में पीहर पक्ष ने ससुर पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

चित्तौड़गढ़ में विवाहिता की मौत, Married death in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Jun 27, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 11:34 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने ससुर पर दुष्कर्म करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. जहां परिजनों ने शव के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई.

जानकारी के अनुसार जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया.

चित्तौड़गढ़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत

पीहर पक्ष के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शव पर उन्हें चोटों के निशान दिखाई दिए. इसके बाद परिजन शव लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए और मृतका के ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ससुराल पक्ष की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई.

पढ़ेंःराजस्थान के अलवर जिले में मिल रहे सर्वाधिक कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी

पुलिस की सूचना पर वह जिला चिकित्सालय पहुंचे. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि विवाहित की मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. इसके विवाह का समय कम होने के बाद मामले की जांच उपखंड अधिकारी की ओर से की जा रही है. परिजन आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 28, 2021, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details