राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत पर टिप्पणी को लेकर शेखावत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगे सुरेंद्र सिंह जाड़ावत

राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का कहना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सीएम गहलोत पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर वे व्यक्तिगत स्तर पर शेखावत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगे.

By

Published : Apr 28, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:56 PM IST

Surendra Singh Jadawat to file defamation case against Shekhawat
शेखावत की गहलोत पर टिप्पणीः जाड़ावत बोले-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए हैं आहत, करेंगे मानहानि का दावा

शेखावत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगे सुरेंद्र सिंह जाड़ावत

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण कहने से आहत राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मानहानि का दावा करने की बात कही है. जाड़ावत ने कहा कि शेखावत के हल्की भाषा प्रयोग करने से कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हुए हैं. इसलिए वे व्यक्तिगत रूप से मानहानि का दावा पेश करेंगे.

बता दें कि भाजपा के जनाक्रोश महा घेराव के तहत आयोजित जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण कहा था. इस मामले में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मानहानि का दावा करने की बात कही है. जाड़ावत ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनसभा के दौरान शेखावत ने मुख्यमंत्री को राजनीति का रावण बताया. उन्होंने जिस हल्की भाषा का प्रयोग किया है, उससे कांग्रेस के कार्यकर्ता आहत हुए हैं. इसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. जाड़ावत ने व्यक्तिगत तौर पर शेखावत के खिलाफ मानहानि का दावा करने की बात कही.

पढ़ेंःनिशाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अशोक गहलोत को बताया था राजनीति का रावण...

चित्तौड़गढ़ में 3 अरब रुपए की कर्ज माफीः इस मौके पर उन्होंने शेखावत द्वारा किसानों की कर्ज माफी संबंधी बयान को झूठा और निराधार करार देते हुए कहा कि राजस्थान में 16000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में 61577 किसानों का 296 करोड़ का कर्ज माफ किया. अकेले चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9383 किसानों का 59 करोड 29 लाख तथा भूमि विकास बैंक के जरिए 2936 किसानों का 2426000 रुपए का कर्ज माफ किया गया. जिन लोगों के कर्ज माफ किए गए, ग्राम पंचायत वार आंकड़े हमारे पास मौजूद हैं.

पढ़ेंःAshok Gehlot on Gajendra Singh : वे मुझे रावण कहें कोई बात नहीं, मैं उन्हें राम कहूंगा

भाजपा नेता के घर 3 सदस्यों का कर्ज माफःउन्होंने कहा कि भाजपा के ही पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ का 151728, उनकी माता कैलाश कंवर का 121939 तथा उनके पिता हेम सिंह का 151350 कर्ज माफ हुआ है. इसके बाद भी भाजपा नेताओं के झूठे बयान जनता के बीच चलने वाले नहीं हैं. इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व बार अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ योगी, सावन श्रीमाली और शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःभगवान शिव ने जैसे विष पिया था, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी विष पी रहे हैं : सीपी जोशी

जनता थी नहीं फिर कौनसा आक्रोशः पूर्व विधायक जाड़ावत ने भाजपा की जन आक्रोश रैली को पूरी तरह से असफल बताते हुए कहा कि जिस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी 15 दिन से लगे हुए थे. उसमें 1500 से अधिक लोग नहीं पहुंचे. इससे साफ है कि जनता उनके साथ नहीं है. केवल कार्यकर्ता ही पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details