चित्तौड़गढ़.शहर में बुधवार शाम को एक दुकान पर साड़ियां खरीद रही विवाहिता के बैग के चीरा लगा कर तीन युवतियों ने सोने के आभूषण पार कर लिए. वहीं एक अन्य महिला के बैग से नगदी पार कर ली. इस मामले में एक संदिग्ध युवती को पकड़ा है. वहीं दो युवतियां मौके से फरार हो गई है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ में जुटी हुई है. दुकान में साड़ी खरीदारी के दौरान संदिग्ध युवतियां सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. पीड़ित महिला की ओर से कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी का अनुसार भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना अंतर्गत सुवासा निवासी ममता पत्नी महेंद्रसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि वो अपने रिश्तेदारों के साथ चित्तौड़गढ़ आई हुई थी. बुधवार शाम को अपने रिश्तेदार के साथ शहर में गोल चौराहे पर स्थित राजघराना राजपूती साड़ी की दुकान पर अपनी मां और मौसी के साथ कपड़े खरीदने के लिए खड़े थे. इतने में 3 युवतियां आई, जिन्होंने प्रार्थिया के बैग के चीरा लगा कर उसमें रखी सोने की चेन, एक अंगूठी व चांदी की पायजेब चुरा लिए. बैग में कुछ हरकत हुई तो पीछे घूम कर देखा तो दो लड़कियां भाग गई. वहीं एक युवती को पकड़ लिया था.