राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साड़ियां खरीद रही विवाहिता के बैग पर चीरा लगा कर चुराए सोने के आभूषण

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को एक दुकान पर साड़ियां खरीद रही विवाहिता के बैग के चीरा लगा कर तीन युवतियों ने सोने के आभूषण पार कर लिए. वहीं एक अन्य महिला के बैग से नगदी पार कर ली. इस मामले में एक संदिग्ध युवती को पकड़ा है. वहीं दो युवतियां मौके से फरार हो गई है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Theft case in Chittorgarh
साड़ियां खरीद रही विवाहिता के बैग पर चीरा लगा कर चुराए सोने के आभूषण

By

Published : Feb 10, 2021, 10:43 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर में बुधवार शाम को एक दुकान पर साड़ियां खरीद रही विवाहिता के बैग के चीरा लगा कर तीन युवतियों ने सोने के आभूषण पार कर लिए. वहीं एक अन्य महिला के बैग से नगदी पार कर ली. इस मामले में एक संदिग्ध युवती को पकड़ा है. वहीं दो युवतियां मौके से फरार हो गई है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ में जुटी हुई है. दुकान में साड़ी खरीदारी के दौरान संदिग्ध युवतियां सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. पीड़ित महिला की ओर से कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी का अनुसार भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना अंतर्गत सुवासा निवासी ममता पत्नी महेंद्रसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि वो अपने रिश्तेदारों के साथ चित्तौड़गढ़ आई हुई थी. बुधवार शाम को अपने रिश्तेदार के साथ शहर में गोल चौराहे पर स्थित राजघराना राजपूती साड़ी की दुकान पर अपनी मां और मौसी के साथ कपड़े खरीदने के लिए खड़े थे. इतने में 3 युवतियां आई, जिन्होंने प्रार्थिया के बैग के चीरा लगा कर उसमें रखी सोने की चेन, एक अंगूठी व चांदी की पायजेब चुरा लिए. बैग में कुछ हरकत हुई तो पीछे घूम कर देखा तो दो लड़कियां भाग गई. वहीं एक युवती को पकड़ लिया था.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: गांव में पेयजल संकट है तो 10 प्रतिशत राशि जमा कराएं, नल जल योजना से राहत पाएं

प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि उनके साथ मे ही शहर के तिलक नगर निवासी मधुबाला माली भी थी. इसके बैग के भी चीरा लगा कर अज्ञात ने 1,350 रुपए की राशि निकाल ली थी. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि प्रार्थिया ममता कंवर का पीहर चित्तौड़गढ़ में ही है. बुधवार को ही वह मां और मौसी को लेकर बाजार में आभूषण की खरीददारी के लिए आई थी. उसने 50 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन और 33 हजार रुपए मूल्य की अंगूठी के अलावा चांदी की पायजेब ली थी. इसे संदिग्ध युवतियां पार कर ले गई थी. वहीं पुलिस अब प्रार्थिया की रिपोर्ट पर संदिग्ध युवती से पूछताछ में जुटी हुई है. इन सन्दिग्ध युवतियों के दुकान में घुस कर संतोष कंवर के पास जाने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details