चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने 'प्राणवायु' के बाद अब 'औषधियों' के लिए श्री सांवलिया सेठ का खजाना खोल दिया गया है. मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव और मंडल के सीईओ एडीएम प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंदिर की ओर से जहां ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए फंड जिला प्रशासन को दिया गया है तो वहींं अब संक्रमितों को आयुर्वेदिक दवाइयों की जीवन रक्षक किट का वितरण भी किया जा रहा है.
इस किट में जीवन रक्षक आयुर्वेदिक औषधियों के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा भी रखा गया है. आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ वैद्य सौरभ हाड़ा के नेतृत्व में तैयार किए जा रही जीवन रक्षक किट का वितरण फिलहाल श्री सांवलिया जी के 16 गांवों से शुरू किया गया है. जैसे ही इसका रिजल्ट आने लगेगा इस किट के वितरण का दायरा बढ़ाया जाएगा.