राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवलिया मंदिर प्रबंधन 16 गांवों में बांट रहा 'जीवन रक्षक किट'

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रीफिलिंग में सहयोग के बाद अब आयुर्वेदिक दवाइयों की जीवन रक्षक किट का वितरण शुरू किया है.

By

Published : May 8, 2021, 11:07 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:19 PM IST

श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल , आयुर्वेदिक दवाइयों की किट का वितरण, Shri Sanwaliya Ji Mandal,  Distribution of Ayurvedic medicine kits, Chittaurgarh news
श्री सांवलिया सेठ से आयुर्वेदिक दवाइयों की किट का वितरण

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने 'प्राणवायु' के बाद अब 'औषधियों' के लिए श्री सांवलिया सेठ का खजाना खोल दिया गया है. मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव और मंडल के सीईओ एडीएम प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंदिर की ओर से जहां ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए फंड जिला प्रशासन को दिया गया है तो वहींं अब संक्रमितों को आयुर्वेदिक दवाइयों की जीवन रक्षक किट का वितरण भी किया जा रहा है.

इस किट में जीवन रक्षक आयुर्वेदिक औषधियों के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा भी रखा गया है. आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ वैद्य सौरभ हाड़ा के नेतृत्व में तैयार किए जा रही जीवन रक्षक किट का वितरण फिलहाल श्री सांवलिया जी के 16 गांवों से शुरू किया गया है. जैसे ही इसका रिजल्ट आने लगेगा इस किट के वितरण का दायरा बढ़ाया जाएगा.

मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर कोरोना काल में वित्तीय संस्थाओं ने भी बढ़ाए हाथ

आवास फाइनेंसर लिमिटेड के एमडी और सीईओ सुशील अग्रवाल ने वैक्सीनेशन के लिए खोले गए डेडिकेटेड Raj CMRF COVID VACCINATION ACCOUNT में 31 लाख की सहयोग राशि भेंट की है. इसी प्रकार से फिनोवा कैपिटल लिमिटेड के एमडी और सीईओ मोहित साहनी ने भी वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की सहयोग राशि भेंट की है. दोनों ही वित्तीय संस्थाओ ने आगे लगाये जाने वाले टीकाकरण शिविरों में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने दोनों संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए अन्य लोगों से भी आपदा की इस घड़ी में सहयोग करने की अपील की है.

Last Updated : May 12, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details