राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News: दुकानदार से मारपीट के चारों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा

चित्तौड़गढ़ में फुटवियर व्यापारी से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश (shopkeeper assault case in chittorgarh) किया गया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

shopkeeper assault case in chittorgarh
चारों आरोपियों को जेल

By

Published : Jul 24, 2022, 9:53 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर दो दिन पहले दुकानदार से मारपीट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा (shopkeeper assault case in chittorgarh) में भेज दिया गया. इस मारपीट की घटना के बाद मौके पर तनाव पैदा हो गया था और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी थीं. पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए व्यापारी मनोज कुमार की रिपोर्ट पर स्टेशन बस्ती के सिद्धीक कुरेशी, अशफाक कुरैशी, अजहरुद्दीन कुरैशी और फरहान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया था.

थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सौदा के अनुसार पड़ताल के दौरान आरोपियों के मोबाइल और घर भी खंगाले गए लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. व्यक्तिगत कहासुनी ने झगड़े का रूप धारण कर लिया था. चारों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. 21 जुलाई को एक आरोपी की चप्पल के मोल भाव को लेकर मनोज कुमार के साथ कहासुनी हो गई. अगले दिन उसने अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर मनोज कुमार के साथ जमकर मारपीट की.

पढ़ें.Shopkeeper Attacked in Chittorgarh: चप्पल के दाम कम न करने पर दुकानदार के साथ मारपीट, दो आरोपी डिटेन

बीज बचाव में पड़ोसी दुकानदार जयकिशन भी जख्मी हो गया. सरेआम इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और दुकानें बंद कर दी गईं. अगले दिन भी हिंदू संगठनों के साथ दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details