चित्तौड़गढ़.कपासन राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर बाद स्कॉर्पियो कार और मिनी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना 9 मील चौराहा पर घटित हुई. कपासन की ओर से एक मिनी बस चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही थी. नौ मिल चौराहे पर भटवाड़ा की ओर से अचानक एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में रोड पार करने लगी. इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से जा टकराई. चालक ने मिनी बस को रॉन्ग साइड में काट लिया, जिसके बाद स्कॉर्पियो एक नीम के पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.