राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः मतपेटियों से होंगे सरपंच के चुनाव - मतपेटिय

चित्तौड़गढ़ में शहरी निकायों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं, लेकिन शीघ्र ही पंचायचती राज चुनावों का डंका बजेगा. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव तो ईवीएम से ही होने की संभावना है, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव मत पेटियों से होने की संभावना है.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ समाचार,
चित्तौड़गढ़ मतपेटियों से होंगे सरपंच का चुनाव

By

Published : Dec 6, 2019, 3:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहरी निकायों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं, लेकिन शीघ्र ही आगामी दिनों में पंचायचती राज चुनावों का डंका बजेगा. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव तो ईवीएम से ही होने की संभावना है, लेकिन पंचायती राज की प्रथम सीढ़ी, ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव मत पेटियों से होने की संभावना है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन ने पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ मतपेटियों से होंगे सरपंच का चुनाव

जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पूर्व पंचायती राज के चुनाव मतपेटियों में हुए थे. इसके बाद विधायक और सांसद के साथ ही नगर निकाय के चुनाव ईवीएम मशीन से हुए हैं, लेकिन अब राजस्थान में शीघ्र आचार संहिता लगने के साथ ही पंचायती राज के चुनाव होंगे. चित्तौडग़ढ़ जिले में इन चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही है. सरकार के पास अभी इतनी ईवीएम नहीं है कि जिला परिषद और पंचायत समिति के बाद सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव भी इनसे करवा सके.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: होमगार्ड स्थापना दिवस में कदमताल के साथ दिखा जोश

ऐसे में चित्तौडग़ढ़ में मत पेटियों की मरम्मत का काम जारी है. चित्तौड़गढ़ में फिलहाल ये मत पेटियां चित्तौड़ दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पर स्थित पुरानी जेल में रखे हुए थे. जानकारी में सामने आया कि यहां 1600 बड़ी मत पेटियां और एक हजार छोटी मत पेटियां है. इनके लॉक आदि की जांच की जा रही है. यहां मतपेटियों में पानी भरा होकर जंग लग गया था. यहां राजकीय आईटीआई के 35 स्टूडेंट लगाए गए हैं, जो मरम्मत कर रहे हैं. प्रतिदिन दौ सौ मत पेटियों की मरम्मत हो रह है. अब 800 से अधिक मत पेटियों की मरम्मत हो गई है.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिल में करीब 399 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होने हैं. इधर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल ने बताया कि चुनाव में पंचायत पुनरिक्षण अभियान 13 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है. इसमें नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने का काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details