चित्तौड़गढ़.जिले की 2 ग्राम पंचायतों में रविवार को उपचुनाव हुए. इसमें पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ में सरपंच पद पर हार से बौखलाए प्रत्याशी ने अगले दिन बाजार में हंगामा मचा दिया. उसने अपने दोनों भाइयों और साथियों के साथ गांव के बस स्टैंड में जाकर बाजार बंद कराया और एक समुदाय विशेष के लोगों से बदसलूकी की. विरोध करने पर मारपीट से भी नहीं चूके.
इसकी सूचना मिलने पर पारसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने लगी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. इसमें 2 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने पर केस दर्ज कर लिया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
पढ़ें:पंचायत उपचुनाव-2021: 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उपचुनाव में 72.32% मतदान
बेगूं विधानसभा क्षेत्र में आने वाली राजगढ़ ग्राम पंचायत में कुछ महीने पहले सरपंच की मौत हो गई थी. यहां रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में सरपंच पद के लिए कैलाशचंद्र प्रजापत, ओम प्रकाश सोमानी और छीतर कुमावत मैदान में उतरे थे. कैलाशचंद्र प्रजापत ने 34 वोटों से ओमप्रकाश को हरा दिया. सबसे कम वोट के साथ छीतर कुमावत को हार मिली.