चित्तौड़गढ़.राजस्व मंत्री रामलाल जाट मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद शनिवार शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने जाट का स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी लगातार काम कर रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी लगातार काम कर रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. राजस्व विभाग में लंबित पड़े मामलों को लेकर जाट ने कहा कि लगातार इस बात का प्रयास किया जा रहा है और लंबित मामलों को निपटाने के लिए यदि आवश्यकता होगी तो नियमों में परिवर्तन किया जाएगा और आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी.
पढ़ें- Raghuveer Meena targeted Rajendra Gudha: CWC सदस्य रघुवीर मीणा की मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को नसीहत, सोच समझकर बोलें
चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर स्वागत
राजस्व मंत्री के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन तंवर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद ढ़ीलीवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर रामलाल जाट का स्वागत किया.
वहीं डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल ने साफा पहना कर गाय भेंट की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि प्रदेश की सरकार घोषणा पत्र के अनुरूप काम कर रही है और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत 22 विभाग समस्याओं को निस्तारित करने में जुटे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ देने के उद्देश्य से नियमों को परिवर्तित भी किया गया है. इधर, रिठौला चौराहा पर स्वागत के बाद मंत्री जाट श्री सांवलियाजी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए.